meta content='alam' name='keywords'/>

मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज भण्डार


देसी मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी ?

मटर की खेती लगभग पुरे भारत में की जाती है लेकिन सारे किसान मटर की खेती करके अच्छा खासा पैसे कमा रहे है और बहुत सारे किसान को पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से अच्छे पैसे नहीं कामा पाते है अगर आप मटर की खेती से अच्छा पैसा कमाने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले पूरी जानकारी ले फिर आप मटर की खेती से अच्छा पैसा कमा पाएंगे
मटर की खेती के लिए 10 डिग्री तापमान से लेकर 30 डिग्री तापमान की जरुरत होती है अगर आप 30 डिग्री तापमान से ज्यादा में मटर की बुवाई करते है तो ये मटर के लिए अच्छा नहीं होता है

मटर की खेती के लिए खेत का चुनाव ?

मटर की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है।  मटियार दोमट और दोमट भूमि मटर की खेती के लिए बहुत ही अच्छी  है। ऊसर जमीन में ऐसे फसलें नहीँ उगाई जा सकती हैं।

 देसी मटर के लिए सबसे अच्छा समय ? 


मटर की खेती के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर-नवंबर महीना बहुत ही अच्छा माना जाता है 

खेत की तैयारी ?

खेत की जुताई से पहले खूब सड़ी हुई गोबर का खाद खेत में डाले और खेत की जुताई करे खेत को मिटटी को अच्छी तरह भुरभुरी बना ले बुवाई के समय यूरिया DAP ,MOP  सल्फर ज़िंक फोरेट खेत में डाले 
यूरिया का इस्तेमाल बुवाई के समय ज्यादा न दे ज्यादा यूरिया के इस्तेमाल फसल के लिए अच्छा नहीं होता 

खेत की सिचाई कैसे करे  ?

मटर एक रबी फसल और दलहन फसल है इसलिए फसल को ज्यादा सिचाई की जरुरत नहीं होती है मटर के खेती में जितना हल्का सिचाई हो उतना ही अच्छा  होता है मटर की खेती में ज्यादा पानी लग जाने के वजह से फसल पीला हो जाता है सिचाई के बाद खेत में थोड़ा सा यूरिया का छिड़काव करे मटर में फूल आने से थोड़े दिन पहले सल्फर बोरान और pg 50 मेगनीज  का स्प्रै करे ताकि आपके पौधे में जल्दी से फूल आ सके और pg 50 एक ऐसा दवा है जो फूल को निचे गिरने से रोकता है ये उपाय करने से आपके फसल में अच्छी पैदावार होगी 

मटर को किट से बचाये ?

मटर में दो तरह के किट लगते है एक तो ऐसे किट होते है जो फल के अंदर चले जाते है और एक ऐसे मक्खी होती है जो आकर फूल पर बैठती है और फूल को चूस कर सूखा देती है अगर आपके पौधे पर मक्खी बैठती है तो आप arocyte या कोई भी फूफूंदी नसक दवा का छिड़काव करे ताकि वो आपके फसल को नुकशान न पंहुचा सके और अगर किट लगते है तो आप एक्शन 505  का छिड़काव करे 

फफूंदी के लिए मास्क बहुत ही अच्छा दवा है जो आप एक बार छिड़काव करते है तो मक्खी को दुबारा नहीं बैठने देता है 
मुझे उम्मीद है की आपने मटर की खेती के बारे में अच्छे से समझ लिया होगा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताये या 
husen khad beej bhandar 
sankhe bajar gopalganj 
8102640937
 par contact kare 




मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज भण्डार   मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज भण्डार Reviewed by israfil on December 30, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.