meta content='alam' name='keywords'/>

जाइम का इस्तेमाल करके अच्छी पैदावार करे - पूरी जानकारी हिंदी

जाइम-का-इस्तेमाल-करके-अच्छी-पैदावार-करे-पूरी-जानकारी-हिंदी


जाइम का इस्तेमाल करके अच्छी पैदावार करे - पूरी जानकारी हिंदी 

खेती में अच्छी फसल के लिए हमें समय पर अच्छे खाद और अच्छे से सिचाई की जरुरत पड़ती है लेकिन बहुत सारे ऐसे किसान है जिन्हें अच्छे बीज या अच्छे खाद के जानकारी न होने के वजह से उनका नुकसान होता है भारत में सबसे ज्यादा लोग यूरिया और D.A.P. और पोटास का इस्तेमाल करते है और कई लोगो को लगता है की यही वो खाद है जिसे डालने के बाद ये सब हमारे खेती में क्या काम करते है ये हमें जानने की जरुरत है जैसे की यूरिया हमारे फसल में क्या काम करता है और D.A.P. हमारे खेत में क्या काम  करता है पोटास हमारे खेत में क्या काम करता है ये सब किसान भाई अगर समझ लेते है तो उनकी खेती में वो और भी अच्छे फसल उगा पाएंगे जैसे की हमारा फसल पिला हो रहा है तो हमें कौन सा खाद खेत में डालना चाहिए कई बार गलत खाद और डालने के वजह से हमारे फसल और भी ख़राब हो जाते है 

read also : -

  1.  KARELE KI KHETI KAISE KARE PURI JANKARI 

अगर हम सही समय पर सही खाद का प्रयोग करते है तो हम अपनी फसल को 20% तक बढ़ा सकते है जैसे मैं अगर अपनी बात रखु तो हमने बहुत सारे छोटे किसान भाइयो को देखा है जिन्हें खाद के बारे में पूरा मालूम नहीं होता है और उनकी फसल बहुत बार ख़राब हो जाती है 
आज मैं आपको जाईम खाद के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है बहुत सारे किसान भाइयो को इसके बारे में मालूम नहीं होता है 
जाइम एक ऐसा खाद है जिसके इस्तेमाल करके आप अपनी पैदावार को बढ़ा सकते है
सबसे पहले हम जान लेते है की जाईम खाद काम क्या करता है ताकि हम इसका इस्तेमाल अच्छे से कर सके 
जाईम खाद अगर आप अपनी खेत में इस्तेमाल करते है तो ये आपके फसल को अंकुरित होने के समय हरा और मजबूत बनाता है यही काम यूरिया भी करता है लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो इसका रिजल्ट आपको यूरिया से अच्छा देखने के लिए मिलेगा और इसके अलावा ये हार्मोनो के असंतुलन से होने वाले फुल और फल को गिरने से भी बचाता है ये पौधे को पोषक ग्रहण करने की सकती देता है और फलो के रंग और परीणाम और इसके स्वाद को भी बढ़ता है इसकी एक और खास बात और भी है अगर बारिश कम होती है ये कम वर्षा को सहन करने की सक्ति भी देता है बहुत सारे किसान भाई इसका इस्तेमाल करते है और इसका लाभ भी उठाते है 
इसका इस्तेमाल किसान भाई ज्यादातर सब्जी की खेती की लिए करते है ये दानेदार होता है इसको बहुत सारी कंपनी बनती है लेकिन अगर अगर आपको ज्यादा मालूम नहीं है तो आप पारस कंपनी का खरीद सकते है 

जाईम का इस्तेमाल कैसे करते है ?

जाईम का इस्तेमाल आप बुवाई के समय में करेंगे तो अच्छा होगा क्यूंकि इसका असर आपको फसल की बुवाई के समय से कटाई के समय तक देखने को मिलता है आप इसको छिड़क भी सकते है इसको D.A.P यूरिया और पोटास के साथ भी मिला कर खेत में दे सकते है मैं आपको सलाह दूंगा की आप ऊपर से ज्यादा दवा के छिडकाव से बचे और खेत को मजबूत बनाये दवा का ज्यादा छिडकाव से बिमारिया फ़ैल जाती है और दवा के छिडकाव से हम फसल की तुड़ाई भी जल्दी से नहीं कर पाते है इसलिए अगर हम पहले से अच्छे खाद का इस्तेमाल करे और निराई अच्छे से करे तो हमें दवा की इस्तेमाल ज्यादा नहीं करने पड़ेगा और हम एक अच्छे किसान बन पाएंगे और खेती करके लाखो कमा सकते है 

READ ALSO :- 

  1. गेहू की खेती कैसे करते है पूरी जानकारी


अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है मैं आपको एक बात और साफ़ साफ़ कहना चाहूँगा नकली जाईम से बच के रहे क्यूंकि बहुत सारे दुकानदार पैसे कमाने के लिए नकली जाईम बेच रहे है 
अगर आपको जाईम की जरुरत हो तो आप हमें भी कांटेक्ट कर सकते है 

READ ALSO : - मूली की उन्नत खेती कैसे करते है ?

ADDRESS : -  

Husen khad beej bhandar

husen market , kawahi road , sankhe bajar , uchkagaon , gopalganj , bihar 
india 841438 
mob +91 - 8102640937



जाइम का इस्तेमाल करके अच्छी पैदावार करे - पूरी जानकारी हिंदी जाइम का इस्तेमाल करके अच्छी पैदावार करे - पूरी जानकारी हिंदी Reviewed by israfil on October 16, 2017 Rating: 5

1 comment:

  1. सबसे अच्छा जालिम खाद कौन सा है

    ReplyDelete

Powered by Blogger.