meta content='alam' name='keywords'/>

गेहू की खेती कैसे करे - अच्छी पैदावार वाली निर्मल रिसर्च गेहू

gehu-ki-achhi-paidawar-kaise-kare

गेहू  की  खेती कैसे करे - अच्छी पैदावार वाली निर्मल रिसर्च गेहू 

क्या आप भी गेहू की खेती  करके अच्छी उपज करना चाहते है ?
गेहू की खेती अच्छी तरीके  से करने  लिए सबसे  हमें गेहू के किस्मो के बारे में पूरी जानकारी लेनी बहुत ही जरुरी होती है अगर हम इन सब की जानकारी अच्छी तरीको से ले लेते है तो हम गेहू  की खेती करके अच्छी आमदनी कामा सकते है आज मैं आपको निर्मल गेहू के बारे में बताऊंगा


निर्मल NW 72  (अजय )


यह गेहू जल्द से पकने वाली किस्म है यह गेहू 105 से 110 दिन में पाक जाती है
इसकी बुवाई नवम्बर  और दिसंबर महीने में की जाती है बीज की मात्रा 40 किलो ग्राम प्रति एकड़ करनी चाहिए ये किस्म काम सिंचाई में भी अधिक पैदावार देने वाली किस्म है इसकी सिचाई
इसकी बाल  लम्बाई 10 से 12 सेंटी मीटर तक होती है एक  55 -60 होती है इनमे झरना और गिरने का  कोई डर नहीं है ऐसे बहुत सरे गेहू है जो थोड़ी ही हवा आने पर गिर  जाते है और हमें काफी नुकशान होता है लेकिन मैं अगर अपनी सहल दू तो रिसर्च के गेहू तेज हवा में जल्द ही गिर जाते है अगर काम हवा चलती है तो ये गेहू बहुत ही ज्यादा उपज देती है
बुवाई के 21 दिन बाद पहली  सिचाई जरूर करना चाहिए ताकि खेत में नमी रहे
ठंड ज्यादा पड़ने पर डायथेन एम 45 का छिड़काव करे ताकि गेहू को ठंड से बचाया जा सके

निर्मल :- निर्भय

यह गेहू 115 दिन से 120 दिन में पक  जाती है इसकी बुवाई 1 नवंबर से 15 नवंबर तक की  इसकी बुवाई के लिए 30 किलो प्रति एकड़ करना चाहिए इसकी लम्बाई की अगर हम बात करे तो इसकी लम्बाई 90 से 100 सेंटीमीटर होती है इसकी बाल की लम्बाई 12 से 15 सेंटीमीटर तक होती है इसमें 65 से 70 दाने तक लगते है
इसकी सिचाई 5 से 6 बार करना चाहिए लेकिन अगर हम 2 सिचाई भी करते है तो तो भी अच्छी पैदावार कर सकते है

निर्मल :- NW 455 

यह गेहू 120 से 125 दिन में तैयार हो जाती है इसकी बुवाई समय कर करना जरुरी है जैसे की इसकी बुवाई अगर आप करते है तो नवंबर और दिसंबर महीने में कर सकते है बुवाई में बीज की मात्रा 40 किलो ग्राम प्रति एकड़ करना चाहिए इसके पौधे की उचाई 90 से 95 सेंटीमीटर होती है इस गेहू में भी 5 से 6 सिंचाई करना होता है लेकिन अगर आप 2 सिंचाई भी  करते  तो भी अच्छी  पैदावार होगा

husen khad beej bhandar
sankhe bazar
gopalganj  bihar
8102640937

गेहू की खेती कैसे करे - अच्छी पैदावार वाली निर्मल रिसर्च गेहू गेहू  की  खेती कैसे करे - अच्छी पैदावार वाली निर्मल रिसर्च गेहू Reviewed by israfil on December 04, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.