meta content='alam' name='keywords'/>

About us


हुसेन  खाद बीज भंडार के website पर आपका स्वागत है 

इस ब्लॉग पर आपको खेती की पूरी  जानकारी मिलेगी बहुत सारे किसान भाई खेती करते है लेकिन फसल की अच्छी पैदावार नहीं होने से या खेती में किट लगने के वजह  उनके फसल बर्बाद हो जाते है और उनको समय पर दवा नहीं मिल पाती जिसके और कुछ लोग तो ऐसे है जो खेती करना चाहते है लेकिन खेती की अच्छी जानकारी न होने के वजह से वो खेती नहीं कर पाते है  इसलिए हमने सोचा क्यूँ न किसान भाइयो को जरुरी जानकारी दी जाये जिससे उनकी परेशानी कम हो क्यूंकि हम जो भी खाते है वो हमारे किसान भाई की देन है इस ब्लॉग में आपको जितनी भी जानकारी दी जाएगी सब अपनी भाषा हिंदी में दी जाएगी 

हुसेन  खाद बीज भण्डार के बारे में :-
हुसेन खाद बीज भण्डार एक खाद और बीज का दूकान है जो जिसका एड्रेस , कवही रोड,सांखे बाजार, उचकागांव, गोपालगंज, बिहार में है ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे shop  पर visit कर सकते है आपको खाद और बीज की अच्छी जानकारी दी जाएगी 


हमारे बारे में :-
husen-khad-beej-bhandar-sankhe-bajar-gopalganj-bihar
israfil alam
मेरा नाम इसराफिल आलम है और मैं https://husenkhadbeejbhandar.blogspot.com/  ब्लॉग का ऑथर हूँ 
और मैं हुसेन खाद बीज भण्डार शॉप चलाता हूँ मेरा घर कवही सांखे खास उचकागांव गोपालगंज है हमारे शॉप पे बहुत सारे ऐसे लोग आते है जिन्हे खेती के बारे में या खाद और बीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसके वजह से वो अपना खेती अच्छा से नहीं कर पाते है कभी उनका खेत सूखा पड़ने के वजह से उनकी फसल ख़राब हो जाती है और कभी कीड़े उनकी फसल को बहुत नुकशान पंहुचा देते है समय पर उनको अच्छी दवा नहीं मिल पाती थी और अभी तो लोग पैसे कमाने के चक्कर में ऐसे दवा किसानो को दे देते है जिससे उनके फसल और भी ख़राब हो जाते है ये ब्लॉग बनाने में मेरा एक ही मकशद है ताकी किसानो को समय से पहले अच्छी जानकारी दी जाये ऐसे बहुत सारे समस्या हमने देखा है जो दूकानदार अपना बीज कैसे भी बेच देते है और वो किसानो को उस बीज के बारे में नहीं बताते है की वो बलुई मिट्टी पे बोई जाएगी या दोमट मिट्टी पे जिसके वजह से किसानो को नुक्सान होता है इस ब्लॉग में आपको खेती की पूरी जानकारी दी जाएगी और जो किसान भाई घर बैठे जानकारी प्राप्त करना चाहते है उनको उनके खेती के बारे में उनके मोबाइल पर पूरी जानकारी दी जाएगी ताकी किसान भाई सही समय पर अपने फसल की सिचाई कर सके और कीड़े से अपनी फसल को बचा सके 
आप अपना मोबाइल नंबर हमें देकर खेती की जानकारी पा सकते है 
या आप हमसे whatsapp से भी जुड़ सकते है 
या आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करके खेती की जानकारी प्राप्त कर सकते है 
अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें question answer forum में पूछ सकते है हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी 
आप हमें मोबाइल नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते है 
हमारा मोबाइल नंबर :-
About us About us Reviewed by israfil on October 08, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.