meta content='alam' name='keywords'/>

Karele ki kheti kaise kare puri jankari in hindi - करेले की खेती कैसे करे - पूरी जानकारी हिंदी

karele-ki-kheti-kaise-kare-puri-jankari-hindi
karele ki kheti kaise kare

karela ki kheti kaise kare - करेले की खेती  कैसे करे - पूरी जानकारी हिंदी 

किसान भाई करेला हमारे भारत होने वाले बहुत  ही फेमस सब्जियों मे से एक है जिसकी खेती पुरे भारत में  की जाती है और भारत के लोग भी इसे खाने में बहुत पसंद करते है भारत में करेले की खेती सदियों से होती आ रही है करेला की खेती अगर आप  करना चाहते है तो  पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा करेला सीत सहन  कर लेता है लेकिन अगर ज्यादा पाला पड जाये तो इसके उपज में थोड़ी कमी आ जाती है करेले की खेती लगभग आप सभी तरह की भूमि में ऊगा सकते है लेकिन अगर हम इसके लिए अच्छी मिटटी की  तो इसके लिए हलकी दोमट मिटटी अच्छी मानी जाती है उतर भारत में लोग इसकी खेती बड़े ही चाव से  करते   है इसकी बहुत सारी प्रजातिया होती है सबसे  पहले हमलोग इनकी प्रजाति के बारे  में अच्छे से जान लेते है उसके बाद हम इसकी खेती अच्छे से कर पाएंगे 

karele ki prajati - करेले की प्रजाति 


कोयम्बटूर लौग - यह दक्षिण भारत की किस्म है इसके  पौधे ज्यादा फैलते है इसमें फल भी अधिक संख्या में लगते है अगर  हम इसके फल का वजन देखे तो इनके फल 70 ग्राम  के होते है इसकी उपज 38 से 42 क्विंटल तक होती है 
पूषा विशेष -  किस्म के बीज की बुवाई के लगभग 50 से 55 दिन में फल आने लगते है इसके फल की अगर हम बात करे तो इसके मोटे हरे रंग के होते है इनका गुदा भी मोटा होता है इसकी वजन की अगर है बात करे तो इसका वजन 100 ग्राम तक होता है


कल्याणपुर बारहमासी - इसकी खाद बात ये है की आप गर्मी और बर्षा में भी ऊगा सकते है इसको लोग बारहमासी भी बोलते है क्युकी इसकी बुवाई आप कभी भी कर सकते है इसकी उपज की हम बात करे तो इसकी उपज 60 से 65 क्विंटल प्रति अकड़ होती है 
इसके अलावा भी इनकी बहुत साड़ी प्रजातिया होती है जैसे की 
फैजाबादी बारह मासी
K.B.G.16,
पूसा संकर 1
R.H.B.B.G.4.
अर्का हरित
पूसा 2 मौसमी


टिप्स -
इसकी बुवाई फरवरी में महीने और जुलाई महीने में की जाती है यहाँ पे मैं आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगा अगर आप इसकी बुवाई जनवरी महीने में के लास्ट तक करते है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है क्यूंकि बहुत लोग इसकी बुवाई 15 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक करते है और जुलाई 15 से 30 जुलाई तक करते है लेकिन अगर आप इसकी बुवाई पहले करते है तो आप अच्छे पैसे  क्यूंकि अच्छे पैसे वही किसान कमा पाता  है जिसकी सब्जी बाजार में पहले आएगी बाद में बाजार में बहुत सब्जी आजाती है और उसका कीमत बाजार में अच्छा नहीं मिल पाता है हालाँकि इसके लिए मैं आपको एक बात और साफ़ कर देना चाहता हूँ बीज की बुवाई से पहले बीज की जाँच करले बहुत सारे किसान भाई पहले बुवाई कर देते है और उनका बीज समय पर अंकुरित नहीं हो पाता है 


सवाल-

बीज को अंकुरित करने के लिए क्या करे ?


जवाब -1 - बीज को बुवाई से पहले उसको 24 घंटे पानी में भींगा दे और उसको 24 घंटे के बाद निकाल कर उसको बाहर निकले और उसको राख में लपेट डाल कर या सूती कपडे में लपेट कर रख दे ताकि अच्छे से अंकुरित हो जाये अगर आपके पास गोबर है तो आप उसके मदद से भी अंकुरत कर सकते है गोबर से अंकुरीत के लिए जंहा आपने गोबर जमा किया  है वंहा एक फिर का गढ्ढा बनाये और उसको उसमे डाल दे 4 दिन बाद उसको निकाल कर उसका अंकुरत चेक करे अगर अंकुरित हो जाये तो उसकी बुवाई कर दे क्यूंकि बहुत बार हम आगे बुवाई तो कर देते है लेकिन ठंढ के कारन हमारे बीज जल्दी अंकुरत नहीं हो पाते अगर आप अंकुरत कर लेते है तो आपको अच्छा पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है आप छोटी सी मात्रा में एक बार ये टिप्स जरूर इस्तेमाल करे जब आपको पूरा संतुष्टि मिल जाये तब बड़ी मात्रा में करे 

करेला की बुवाई कैसे की जाती है ?


करेले की बुवाई  2 तरीको में की जाती है 
1.                  पौधा रोपड़ द्वारा 
2.                  बीज द्वारा 
खेत की तैयारी कैसे करे ?
करेले की अच्छी पैदावार के लिए खेत को अच्छी तरह से तैयार करना बहुत ही जरुरी है खेत में ऑर्गेनिक खाद कम्पोस्ट खाद का होना बहुत ही जरुरी है अच्छा सदी हुई खाद को पुरे खेत में मिला का उसकी अच्छे से जुताई करवाए खेत को अच्छा भुरभुरा बना ले 
 बुवाई के समय आप उसमे D.A.P ,जाइम ,फोरेट,जिंक,पोटास का भी इस्तेमाल जरुरी है इससे आपके पैदावार बढ़ जायेंगे बुवाई के 2 से 3 हप्ते के बाद जब पौधे में 3 से 4 पत्ते निकल आये तो आप टेगबायो का प्रयोग करे इसके प्रयोग से आपके पौधे को एक बहुत ही मजबूती मिलेंगे और वो जल्दी बढ़ा हो जायेगा तेगबायो एक टॉनिक है जो सब्जी के खेती के लिए बहुत ही अच्छा काम करता है 

करेले की सिचाई कैसे करे ?

करेले की अच्छी उपज के सिचाई बहुत ही जरुरी है समय समय पर करेले की सिचाई  करना चाहिए जब जब भी खेत में नमी की कमी हो खेत की सिचाई करे और खरपतवार को खेत से बाहर निकाल दे ताकि फल और फुल ज्यादा मात्रा में लगे 

करेला में लगने वाले रोग और कीट ?
ये सब आप कर लेते है तो आपको उसमे लगने वाली बीमारियों का भी बहुत ध्यान रखना होता है उसका रोकथाम भी बहुत जरुरी होता है अगर आपने पहले ही खेत में फोरेट का इस्तेमाल किया है तो खेत  किट नहीं लगेंगे लेकिन अगर पौधे पे लगते है तो आप दुकान दे दवा लेके उसका छिडकाव कर सकते है अगर आपको इस बारे में और जानकारी चाहिए तो हमें कांटेक्ट कर सकते है 

फसल की तुड़ाई कैसे करे ?

फसल को नरम अवस्था में ही तुड़ाई करना चाहिए क्यूंकि ज्यादा दिन रखने पर वो हार्ड हो जाते है जिसे बाजार में बहुत काम लोग पसंद करते है फसल की तुड़ाई हप्ते में 2 से तीन बार करना चाहिए वैसे तो बीज के बुवाई के 80 से 90 दिन में तुड़ाई के लायक हो जाते है 

note  - अगर आपने करेले की फसल पर कीटनाशक का छिड़काव किया है तो फल की तुड़ाई एक हप्ते बाद ही करे क्यूंकि छिड़काव के बाद में उसकी तुड़ाई करने पर फल  जहर हो सकता है अगर आप चाहे तो छिड़काव से पहले फल की तुड़ाई कर ले

Read also -


1.                    गेहू की खेती कैसे करे ?


अगर आपका कोई भी सवाल है या सुझाव है  तो हमें कमेंट बॉक्स में बताये आप करेला की अच्छी बीज के लिए भी हमें कनैक्ट कर सकते है और भी बहुत सारे खेती की जानकारी इस ब्लॉग पर मिल जाएगी आप उसको पढ़ के बहुत कुछ सिख सकते है

Address :-

  Husen khad beej bhandar
kawahin road sankhe bajar gopalganj bihar india 841438

Mob: 
+91-8102640937

hamare yaha har parkar ki vegetable seeds uplabhdh hai 
टैग :- karele ki unnat kheti , karela ki kheti kaise kare in hindi , karela ki kheti 

Karele ki kheti kaise kare puri jankari in hindi - करेले की खेती कैसे करे - पूरी जानकारी हिंदी Karele ki kheti kaise kare puri jankari in hindi - करेले की खेती  कैसे करे - पूरी जानकारी हिंदी Reviewed by israfil on October 15, 2017 Rating: 5

3 comments:

  1. Sir mai karela laga rakha hai parantu uska ped ka rang pila tatha pati guman hai sir plz upya batao

    ReplyDelete
  2. Sir namaste karele ki kheti August mahine Mein Fawara system se kar sakta Hoon

    ReplyDelete
  3. Sir hmare ped me Patti pili ho fyi h aur chhote me hi Karla pak ja raha hai upchar bataye

    ReplyDelete

Powered by Blogger.