meta content='alam' name='keywords'/>

गेहू की खेती कैसे करते है पूरी जानकारी

gehu-ki-kheti-kaise-karte-hai-puri-jankari-husen-khad-beej-bhandar

गेहू की खेती कैसे करते है पूरी जानकारी

क्या आप गेहू की खेती करना चाहते है अगर हाँ या आप सीखना चाहते है की गेहू की खेती कैसे की जाती है अगर आप गेहू की खेती अच्छी तरीके से करते है तो आप गेहू की खेती करके लाखो कम सकते है अगर विज्ञानिक द्वारा बताये गये तरीको से हम गेहू की खेती करते है तो आपको बहुत सारा फायेदा हो सकता है गेहू की अच्छी खेती करने के लिए आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको खेती की अच्छी जानकारी होती है तो आप समय पर सिचाई बुवाई करते है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा वैसे में आपको जानकारी के लिए बताना चाहूँगा सबसे पहले आपको अच्छे बीज का चुनाव करना होता है अगर आप अच्छे कंपनी और अच्छे बीज की बुवाई करते है तो उसमे आपको बहुत सारा फायेदा हो सकता है खेत का चुनाव भी बहुत ही अहम् होता है अगर आपको सबसे पहले सोचना होता है और फैसला करना होता है की आप कौन सा बीज किस खेत में बुवाई करना चाहते है और ये भी जानना बहुत जरुरी होता है की  आप गेहू की खेती किस महीने में करना चाह रहे है और आपको किस प्रजाति की गेहू पसंद है गेहू में बहुत सारी प्रजाती होती है जैसे की लोकवन pbw343 ,pbw502,  pbw343  up262 pbw154 गगैरह वगैरह इसके अलावा hybrid का भी गेहू है hybrid का गेहू में आपको उपज ज्यादा मिलती है लेकिन उसकी रोटी अच्छी नहीं होती अगर आप उसको ज्यादा देर रखते है तो इसकी रोटी हार्ड हो जरी है अगर आप गेहू की खेती करके पैसे कमाना की सोच रहे है तो आप हाइब्रिड का गेहू की बुवाई कर सकते है इस गेहू के बाल लम्बे होते है और सफ़ेद होते है 
अगर आप अच्छी रोटी वाली गेहू की बुवाई करना चाहते है तो आप up262 की बुवाई करे इसकी रोटी को आप कितनी देर रख दे तो जल्दी ख़राब नहीं होती मतलब हार्ड नहीं होती है जो किसान भाई इसकी खेती करते है वो बताते है की इसकी रोटी बहुत ही मुलायम होती है लेकिन इसकी उपज थोड़ी कम होती है अगर हम हाइब्रिड की तुलना तो इस गेहू के बाल सफ़ेद रंग के होते है 
अगर हम बात करे pbw502 और pbw343 की तो इसके बल भी सफ़ेद होते है बहुत सारे किसान भाई इसको भी बहुत पसंद करते है यह गेहू में बियाड ज्यादा है अगर आप इस गेहू की बुवाई करते है तो 1 बीज से 5 या 6 पौधे अंकुरित होते है ये ये बीज बियाड के कारण सारे एक साइज़ के नहीं होते है कोई पौधा बड़ा होता है तो कोई पौधा बड़ा होता है कुछ लोगो का मानना है की इनकी उपज ज्यादा होती है लेकिन अगर हम इसकी उपज की बात करे तो इसकी उपज भी करीब बराबर ही होती है और इसकी रोटी भी अच्छी होती है खाने में अच्छा स्वाद है 
154 की अगर हम बात करे तो इसकी रोटी भी बहुत अच्छी होती है इस गेहू के बीज की उपज भी बहुत ही अच्छी होती है इसके बाल लाल होते है और इस गेहू की एक और खास बात है इसके पौधे बराबर होते है अगर मैं अपनी राय दू तो हमारे पास सबसे ज्यादा बिकने वाला गेहू यही है बहुत सारे किसान भाई इसकी बुवाई करते है और इसका लाभ भी उन्हें अच्छा मिलता है और इस गेहू में उनको सिचाई एक बार करनी पड़ती है और अगर हम दूसरी गेहू की बात करे तो उनकी सिचाई दो बार करनी पड़ती है अगर सिचाई के समय पर बारिश हो जाये तो इससे सिचाई की जरुरत नहीं पड़ती इसके साथ मैं आपको एक बात और बताता चलू इस गेहू में नुकसान होने का भी अधिक संका होती है क्यूंकि अगर आपने 154 गेहू की सिचाई कर दिए है अगर उसके बाद बारिश हो जाती है तो ये गेहू की फसल में काफी नुकसान हो जाता है और इसके उपज में कमी आ जाती है और बाकि की हम बात करे तो वो गेहू इससे आगे निकल जाते है और उनकी उपज अच्छी हो जाती है तो चलिए जान लेते है की गेहू की खेती के लिए और कौन की जरुरी काम करना होता है और गेहू की खेती कैसे कर सकते है  

गेहू की बुवाई कब और कैसे करते है ?

गेहू की बुवाई 15 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक किया जाता है लेकिन अगर आप अच्छी उपज चाहते है तो सही समय पर ही बुवाई करे क्यूंकि लेट से गेहू की बुवाई करने पर फसल के उपज में कमी आ जाती है बीज को बुवाई से पहले उसकी जाँच करले बीज सही अंकुरित हो रहा है या नहीं बीज की अंकुरित की जाँच करने के लिए बीज को एक प्लास्टिक में पानी भरके बीज को उसमे डाल दे और उसको बांध के रख दे 24 घंटे के बाद उस बीज को उसमे से निकल ले और सुती कपडे में बांध कर रख दे 3 या 4 दिन में अंकुरित होने लगेंगे उसके बाद आप बुवाई करे क्यूंकि अगर बीज अंकुरित नहीं होते है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है बीज हमेशा अच्छा और भरोशेमंद दुकान से ही खरीदे बीज की बुवाई से पहले खेत को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए  
गेहू की अच्छी फसल के लिए सबसे अच्छा मटियार दोमट मिट्टी मानी जाती है लेकिन अगर पौधे को अच्छा खाद और सिचाइ की जाये तो हलकी मिट्टी पे भी गेहू की खेती की जा सकती है खेत को बुवाई से पहले अच्छी तरह से जुताई करवा के खेत को अच्छी तरह से भुरभुरी बना लेनी चाहिए और उससे समतल बना लेना चाहिए गेहू की बुवाई आप लाइन में ही करे लाइन से लाइन की दुरी 20 cm के लगभग रखे बीज की दुरी ज्यादा रहती है तो बीज अच्छे से मजबूत रहते है

गेहू की खेती में खाद का प्रोयोग कैसे करे ?

खेत में अच्छी फसल के लिए खाद का इस्तेमाल भी बहुत ही जरुरी होता है खेत की जुताई करने से पहले आप पुरे खेत में गोबर की खाद का इस्तेमाल करे अगर आपके पास गोबर वाली खाद नहीं उपलब्ध है तो कोई बात नहीं आप गेहू की खेती में नहीं भी डालेंगे तो कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप बुवाई के समय DAP जरुरु डाले और और पोटास का इस्तेमाल जरुर करे अगर आप अच्छी फसल चाहते है तो सल्फर का भी इस्तेमाल करे ये आपके खेत और और फसल को बहुत मजबूत करता है अगर आप यूरिया डालते है तो अच्छी बात है वैसे मैं अपनी राय दू तो यूरिया का काम होता है खेत को हरा भरा रखना अगर आप बुवाई के समय यूरिया देते है तो बीज अंकुरित होने के समय हरा भरा दिखाई देगा अगर आप यूरिया का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप के फसल थोडा पिला दिखाई देता है मेरी ये सलाह है की अगर आप खेत में अच्छी उपज चाहते है तो यूरिया का इस्तेमाल कम करे अगर यूरिया के जगह पे आप जाईम का इस्तेमाल करे क्यूंकि जाईम का असर आपको खेत में लम्बे समय तक देखने को मिलता है ये आपके फसल को कभी पीला नहीं होने देता है इसका इस्तेमाल ज्यादा सब्जी की खेती के लिए किया जाता है अगर हम यूरिया का इस्तेमाल कम करके जाईम का इस्तेमाल करे तो हमारे फसल और भी अच्छे होंगे अगर आप चाहते है तो यूरिया इस्तेमाल कर सकते है 

गेहू की खेती की सिचाई कैसे करते है ?

गेहू की अच्छी फसल के लिए समय पर सिचाई करना बहुत ही जरुरी होता है फसल के गाभा के समय में सिचाई करना जरुरी होता है अगर ठंढी पड़ रही हो और बारिश हो जाये तो सिचाई कम ही करना चाहिए जब तेज हवा चल रही हो तभी सिचाई को रोक देना चाहिए वैसे में सिचाई करते है तो तेज हवा की वजह से आपके गेहू निचे गिर सकते है आपको ध्यान देने वाली एक और बात है गेहू की सिचाई में आपको ज्यादा पानी नहीं लगाना चाहिए 12 घंटे से ज्यादा अगर आपके खेत में पानी लगता है ये आपके गेहू की फसल के लिए नुकशानदायक हो सकता है गेहू की पहली सिचाई लगभग 22 दिन बाद करना सही मन जाता है और दूसरी सिचाई 80 दिन बाद करना अच्छा मन जाता है सिचाई के बाद खाद का भी छिडकाव बहुत ही जरुरी होता है जैसे की यूरिया मैं यहाँ आपको एकबार और कहना चाहूँगा की यूरिया का इस्तेमाल खेत में कम ही करेंगे तो अच्छा है आप यूरिया के (टेग बायो)को उसमे मिला कर फसल पर छिडके इससे आपके खेत अच्छे हरे भरे देखने को मिलंगे अब आप सोच रहे होंगे की ये टेग बायो क्या होता है ?टेग बायो एक तरह का टॉनिक है जो फसल में दिया जाता है इसके रिजल्ट बहुत ही अच्छा आता है मैं भी अपने खेत में यूरिया की जगह टेग बायो इस्तेमाल करता हूँ इसके रिजल्ट आपको 12 से 15 घंटो में देखने के लिए मिलते है अगर आप इसको अपने खेत में आज डाले है तो कल आप खेत में जायेंगे तो आपको आपकी फसल में बदलाव नजर आते है ये एक ऐसा किस्म का टॉनिक है जो 12 घंटे में गेहू का रंग बदल देता है आप इसको यूरिया के साथ मिला कर भी दे सकते है और पानी में मिला कर छिडकाव भी कर सकते है अगर आप पानी में मिला कर इसका छिडकाव कर करे है तो 250 ग्राम काठा के हिसाब से यूरिया को भी घोल बना ले और उसका छिडकाव करे आपके सफल को बहुत ही अच्छा boost मिलेगा एक बात यहाँ पर और कहना चाहूँगा खेत में जितना खाद का जरुरत है उतना ही डाले जरुरत से ज्यादा खाद या पानी न डाले जरुरत से ज्यादा खाद आपके फसल को नुकसान भी पंहुचा सकते है बहुत सारे किसान अपनी गेहू की खेती में सरसों की भी बुवाई करते है लेकिन अगर आप गेहू की अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे है तो सरसों बिलकुल न मिलाये इसके नुकसान भी देखे जा रहे है अगर आप गेहू में सरसों भी मिला कर बोये है तो सरसों की फसल पहले तैयार हो जाती है और जब आप खेती में सरसों को निकलने जाते है तो आपके गेहू की फसल आपके पैर के निचे आती है और दब जाती और ख़राब हो जाती है जितना सरसों का फायेदा नहीं हो पाता है उतना गेहू की फसल की बर्बादी हो जाती है अगर आपको सरसों की बुवाई करनी है तो आप खेत के किनारे बुवाई कर सकते है ताकि जब भी आप खेत में घुसे और सरसों निकाले तो आपके गेहू की खेती खराब न हो अगर मिलकर बुवाई करते है तो सरसों की साग भी निकलने जायेंगे तो आपके गेहू की फसल बर्बाद होगे इसलिए आप ऐसा न करे 

गेहू की खेती में खरपतवार और बिमारिया ?

गेहू की खेती के लीये खरपतवार को रोकना भी बहुत जरुरी होता है अगर आपके खेत में खर पतवार है तो उसे समय समय पर निकलते रहना चाहिए खरपतवार अगर आपकी खेती में ज्यादा होते है तो आपकी उपज में 10 से 40 % तक की कमी आ सकती है वैसे तो गेहू में ज्यादातर सकड़ी और चौडापट्टी होते है सकड़ी को कुछ किसान भाई बनरी भी बोलते है जो बिलकुल गेहू की तरह होती है बुवाई के 30 दिन बाद खेत को बुवाई के 30 से 40 दिन बाद तक खरपतवार को साफ़ करते रहना चाहिए हालाँकि इसकी दवा बजार में खाद के दुकान पर भी मिलती है आप वहां से भी खरीद कर उसका इस्तेमाल कर सकते है गेहू की खेती में भी कुछ बिमारिय देखने को मिलती है जिसे आय कहते है और कुछ कीड़े भी लगते है अगर आपके खेत में आय लगता है तो आप हीरा जिंक नामक एक जिंक है उसकी छिडकाव करे और फुफुन्दी है तो फुफुनी का भी दावा का छिडकाव करे गेहू की फसल लगभग 125 से 140 दिन में पाक कर तैयार हो जाता है  अब आप अपनी फसल को पकने के बाद सुबह में हो सके तो उसकी कटाई करे और उसकी थ्रेसिंग करे थ्रेसिंग करने के बाद उसको सुखा के रख ले अगर किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें कॉल कर सकते है ईमेल कर सकते है या कमेंट में बता सकते है अगर आपको कोई बीज हमसे खरीदना है या जानना है तो हमें कांटेक्ट कर सकते है 
husen-khad-beej-bhandar-mobile-number-contact-sankhe-bajar

हुसेन खाद बीज भण्डार कवही रोड सांखे बाजार गोपालगंज बिहार
मोबाइल नंबर +918102640937
अगर आपका कोई भी सवाल  जवाब फोरम में पूछ सकते है 
download pdf
गेहू की खेती कैसे करते है पूरी जानकारी गेहू की खेती कैसे करते है पूरी जानकारी Reviewed by israfil on October 11, 2017 Rating: 5

8 comments:

  1. Assalam w alaikum
    Main yeh janna chahta hoon ki aap home garden ke liye seeds post ke duara bhej sakte hain?
    Aur aap ke pass kaun kaun se vegetable seeds availeble hai

    ReplyDelete
  2. Assalam w alaikum
    Main yeh janna chahta hoon ki aap home garden ke liye seeds post ke duara bhej sakte hain?
    Aur aap ke pass kaun kaun se vegetable seeds availeble hai

    ReplyDelete
  3. Gehu bone ki aakhri date kya ho sakti h

    ReplyDelete
  4. 5 नोवेम्बर को यदि गेहूं की बुआई करेगे तो क्या होगा?

    ReplyDelete
  5. ye zyme kya hota h or ise gehu me kab daalne chahiye?

    ReplyDelete
  6. Veejon ko bone ke liye tyiyar kese karein

    ReplyDelete

Powered by Blogger.