meta content='alam' name='keywords'/>

मूली की उन्नत खेती कैसे करते है ?

मूली की उन्नत खेती कैसे करते है पूरी जानकारी mooli-ki-kheti-kaise-karte-hai

आप भी मूली की खेती करने के लिए सोच रहे है आपको मूली के खेती के बारे में पहले आपको अच्छी तरह से सबकुछ अच्छे से सीख लेना चाहिए ताकि आपको कोई नुकसान न हो और आप सही तरीके से खेती कर सके और अच्छा लाभ कमा सके क्यूंकि कई बार अच्छी जानकारी नहीं रहने के वजह से कई बिमारिया हमारे फसल पर लग जाती है और हमारी फसल बर्बाद हो जाता है इसके लिए हमें सही समय पर सही उपचार बहुत ही जरुरी होता है मुली एक ऐसी किस्म की सब्जी है जो बहुत ही जल्द तयार हो जाती है अगर आपके पास 30 से 40 दिन का भी समय है तो आप मुली की खेती कर सकते है

मुली की बुवाई करने से पहले आपको सोचना जरुरी है की आप किस किस्म की मुली की खेती करना चाहते है जैसे मुली बहुत ही किस्म की होती है जैसे पूसा हिमानी, पूसा चेतनी,पूसा रेशमी ,
मुली की अच्छी फसल के लिए सबसे जरुरी है की आप अच्छी बीज का चुनाव करे क्यूंकि अच्छे बीज आपके लिए बहुत ही फायेदेमंद होंगे
वैसे मुली को आप बसंत ऋतू के समय में भी उसकी बुवाई कर सकते है और आप गर्मी में भी मुल्ली की खेती बहुत ही आराम से कर सकते है बसंत की मुल्ली भी बहुत सारे लोग पसंद करते है बसंत की मुल्ली जो चेरी बेल की तरह बाहर से लाल होती है और ये मुली काफी तेजी से पकती है
वैसे तो गर्मी की मुली उगने में काफी समय लेती है और इसको पकने में लगभग 40 से 60 दिन लगते है वैसे हम बिहार और उतर परदेश की बात करे तो यहाँ पे ज्यादातर लोग चेतनी मुली की बुवाई करते है और सुनिश्चित कर ले की आपके फसल को बराबर धुप मिल रहा है की नहीं अगर बराबर धुप नहीं मिलेगा तो मुली ऊपर से बड़ा और निचे से छोटा जाता है


  • मुली की खेती के लिए भूमि और खाद का चुनाव  ?



मुली की खेती के लिए खेत का भी चुनाव बहुत ही जरुरी होता है वैसे तो मुली की खेती किसी ऐसे खेत में करना चाहिए जहा धुप अच्छी मिलती हो और वहा की मिट्टी नरम भी हो और उसमे पानी अच्छी तरह से रिसना चाहिए तभी आप अच्छी तरह से मुली की खेती कर पाएंगे अगर आपके खेत में पत्थर है तो आप उसे निकल कर बाहर फेकवा दे ताकि आपकी मुली की उपज में आपकी मुली में विभाजन न हो पाए आप अपने पुरे खेत में जैविक खाद का भी इस्तेमाल करे खेत की जुताई करवाने से पहले अपने पुरे खेत में जैविक खाद डाल दे और उसके बाद खेत को अच्छी तरह से जुताई करवाए ताकि मिट्टी अच्छी तरह से भुरभुरी हो जाये 

अगर आपके खेत में कीड़े है तो फोरेट का भी इस्तेमाल करे फोरेट के इस्तेमाल से खेत में जो कीड़े होते है वो मर जाते है अगर आप सब्जी की खेती कर रहे है तो आप फोरेट का इस्तेमाल जरुर करे अगर आप फोरेट का इस्तेमाल नहीं करते है तो ये कीड़े जब आपके फसल बड़े हो जाते है तो आपके फसल को जड़ से काट देते है इसलिए समय से पहले ही इनका उपाय जरुरी होता है इसके अलावा आप अपने खेती में जाईम का भी इस्तेमाल कर सकते है जाईम का इस्तेमाल करने से भी आपको बहुत सारे फायेदे हो सकते है जैसे आगर आप बुवाई के समय जाईम देते है तो आपकी फसल को पिला होने से बचाता है आपके बीज अंकुरित होने के समय ये हरा होता है और आपके पौधे को मजबूत भी रखता है इसके अलावा आप DAP और MOP का भी इस्तेमाल करे और थोड़ी मात्र में यूरिया भी डाले ताकि आपके खेत में अच्छी नमी बनी रहे mop खेत में नमी लेन का काम करता है अगर आपके खेत में नहीं की कमी होती है तो आपके खेत की मुली तीखी हो जाएगी और लोग उसको पसंद नहीं करेंगे हालाँकि खेत में नमी के लिए सिचाई भी करना होता है


  •  मुली की खेती की सिचाई कैसे करे ?


मुल्ली की खेती में सिचाई का भी बहुत ही योगदान होता है जब भी खेत में नमी  की कमी होती है हमें सिचाई करना होता है वरना हमारा फसल ख़राब हो जाता है आगर आप मुली की खेती ठंडी में मौसम में करते है तो आपको सिचाई की कम जरुरत पड़ती है अगर हम गर्मी में मुली की खेती करते है तो हमें सिचाई ज्यादा करना पड़ता है खेत में आगर आप ठंढी में मुली की खेती करते है तो आप 7 दिन में उसकी नमी के चेक करे और जरुरत होतो उसकी सिचाई करे अगर आप गर्मी में मुली की खेती करते है तो 3 से 4 दिन में उसको चेक करते रहे की उसकी नहीं कैसी है अगर जरुरत पड़े तो उसकी सिचाई करे खेत में जितनी सिचाई की जरुरत हो उतना ही सिचाई करे उसमे ज्यादा पानी न लगाये क्यूंकि ज्यादा पानी के वजह से पत्ते जो जमीन पे रहते है वो सड़ने लगते है और उसके वजह से बहुत सारी बिमारिया फ़ैल जाती है और किसानो को बहुत बड़ा नुकसान होता है खेत को हमेशा साफ़ सुथरा रखेजब भी घास निकले उसको खुरपी से निकाल कर बाहर फेक दे अगर आपके पौधे के पत्ते जमीन पर है तो आप उस पत्ते हो तोड़ कर बाहर लेकर फेक दे या जला दे ताकि उसके वजह से आपके खेत में कोई बीमारी न फ़ैल सके



  • मुली में लगने वाली बिमारिया ?


वैसे तो मुली की खेती के लिए अगर आप समय पर सही खाद का इस्तेमाल किये है तो बिमारिय होने के कम चांस होते है अगर आप खाद में लापरवाही करते है तो बिमारिया बढ़ जाती है वैसे तो मुली में ज्यादा कवक रोग लगते है जिसे हम (fungi) रोग के नाम से भी जानते है अगर आपके फसल पर कवक रोग लगता है तो आपकी फसल पिला होने लगता है और उसका स्वाद भी अच्छा नहीं होता है इसके लिए आप बाजार से दवा लाकर उसका छिडकाव कर सकते है यह बीमारी ज्यादातर खरपतवार के वजह से खेत में पाया जाता है अगर आप इससे बचना चाहते है तो पौधे में ज्यादा पानी न दे और खेत को साफ सुथरा रखे इसके अलावा झींगुर भी आपके फसल पे लग सकते  है इससे छुटकारा पाने के लिए आप डायटोमेसियस (diatomaceous) पाउडर का छिडकाव करे ये सब तरीके अगर आप अपनाते है तो आप खेती अच्छे से कर पाएंगे और फसल के पकने पर आप उसे निकाल कर बाजार में बेच दे आपको ध्यान देना है मुली को समय पर खेत से निकाले ज्यादा पकने पर अच्छे कीमत पर नहीं बिक पाते है
अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये और आप हमें whatsapp पर भी कांटेक्ट कर सकते है आप हमें दिए गये नंबर पर भी कांटेक्ट कर सकते है 
   पोस्ट  pdf डाउनलोड भी कर सकते है


मूली की उन्नत खेती कैसे करते है ? मूली की उन्नत खेती कैसे करते है ? Reviewed by israfil on October 10, 2017 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.