meta content='alam' name='keywords'/>

भिंडी की खेती करके लाखो पैसे कमाए - पूरी जानकारी

अगर आप भिंडी की खेती करके लाखो पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है भिंडी की खेती करके आप लाखो कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको भिंडी की खेती के लिए सही जानकारी होना बहुत ही जरुरी है जैसे की किस समय पर बुवाई करना और किस समय पर सिंचाई करना और बीमारियों से कैसे बचाना है अगर आप ये  तरीको से जानते है तो आप अच्छी तरीके से खेती करके लाखो पैसे कमा सकते है आज मैं आपको इस पोस्ट में भिंडी यानि (ladyfinger) के बारे में पूरी जानकारी दूंगा

okra-lady-finger-bhindi-ki-kheti-kaise-kare-farming

भिंडी की  खेती कैसे करे ?

भिंडी की खेती के लिए सबसे पहले अच्छे बीज का चुनाव जरुरी होता है और खेत का चुनाव अगर आप अच्छे खेत का चुनाव करते है तो आप अच्छी फसल का उम्मीद कर सकते है और सबसे जरुरी अच्छे बीज का चुनाव होता है क्यूंकि अगर हम अच्छे हाइब्रिड बीज का चुनाव करेंगे तो हमें अच्छी पैदावार मिलेगी और हम अच्छी आमदनी कमा पाएंगे बहुत सारे किसान भाई अच्छे बीज नहीं होने के वजह से उनका बहुत नुकसान होता है इस लिए मैं आपको हर पोस्ट में अच्छे बीज का चुनाव के बारे में बताता हूँ अच्छे बीज के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है 

भिंडी की खेती कब करे ?

 अच्छे फसल के प्राप्ति के लिए सही मौसम का होना बहुत ही जरुरी  होता है मौसम की  होने के वजह से फसल का बहुत सारा नुकसान भी हो  सकता है भिंडी की खेती के लिए गर्मी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है भिंडी की खेती के लिए काम से काम 20 डिग्री तापमान जरुरी है और ज्यादा से ज्यादा 40 डिग्री इससे ज्यादा होने पर फूल के गिरने का खतरा होता है 

खेती का चुनाव ?

 खेत में अच्छी फसल के लिए खेत का चुनाव अच्छे से करे जिसमे जल निकास अच्छा हो वैसे तो भिंडी की खेती हर तरह के मिटटी पे की जा सकती है लेकिन बलुई दोमट मिटटी अच्छी मानी जाती है भूमि का चुनाव करने के बाद खेत को अच्छी मिटटी पलटने वाले हल से जुताई करवाए 2 ,3. बार अच्छे से जुताई करवा कर खेत को अच्छी तरह समतल कर दे 

खाद कैसे डाले ?

भिंडी की खेती  के लिए खाद भी बहुत जरुरी होता है खेत में जुताई से पहले सड़ी हुई गोबर की खाद डाले १ बार गहरी से गहरी जुताई करवाए और खर पतवार को अच्छी तरह से साफ़ कर ले बुवाई के पहले DAP खाद पोटाश ज़िंक सल्फर फोरेट 10 G डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और खेत को समतल कर दे और ध्यान देने वाली बात है आपके खेत में अच्छी नमी होनी चाहिए खेत में अच्छी नमी नहीं होने के वजह से बीज अच्छी तरह अंकुरित नहीं हो  पाते है  इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप खेत की नमी पे भी खास ध्यान दे 

भिंडी की बुवाई कब करे ?

भिंडी की बुवाई जनवरी के लास्ट या फ़रवरी में करे इस समय तापमान 20 डिग्री रहता है इस समय आप बुवाई करते है तो बीज अच्छे अंकुरित होंगे वैसे तो आप मार्च के सुरुवाती में करते है तो भी आप अच्छी उपज कर सकते है इसके अलावा आप जून जुलाई में कर सकते है 

 सिंचाई कैसे करे ?

बीज बोन के 15-20 दिन बाद पहला निडाई गुड़ाई करना जरुरी होता है इस ये समय हमारे लिए बहुत ही धयान देने वाली होती है इस समय खरपतवार भी बहुत  उगते है इस समय खरपतवार को साफ करे और कीड़ो का भी बहुत प्रकोप होता है इस समय सिंचाई करे कोई भी कीटनाशक और ग्रोथ रेगुलेटर मिला कर स्प्रै करे ताकि पौधे की अच्छी बढ़वार हो सके जब भी खेत में नमी होती है तो सिंचाई करे क्यूंकि ज्यादा गर्मी  के वजह से नमी नहीं रह पाती है इस लिए समय पर सिंचाई जरूर करे 

किट / रोग से पौधे को कैसे बचाये ?

वैसे तो भिंडी में बहुत तरह के किट लगते है लेकिन मैं आपको इसके बारे में अच्छे से बताऊंगा आप इससे बहुत ही आसानी से बच सकते है और आप अच्छा पैसा कमा  सकते है 
बहुत सारे किट से बचने का एक उपाय है आप बुवाई के समय फोरेट 10 G का इस्तेमाल करे और पौधे जब 15 -20 दिन के हो जाये तब आप PG - 50 सल्फर और कीटनाशक मिला कर हर हप्ते में 1 बार स्पे करे 
ध्यान यही कोई भी दवा का स्प्रै करने के बाद फल को न तोड़े फल को तोड़ लेने के बाद स्प्रै करे 
बुवाई के 40 से 45 दिन बाद फल निकलने लगते है फल को नरम अवस्था में तोड़ कर बाजार में बेच दे फल को नरम अवस्था में तोड़ कर बाजार में बेचने से अच्छा कीमत मिलता है 

मुझे उम्मीद है की आपने भिंडी की खेती के बारे में अच्छी तरीके से समझ लिए होगा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताये या हमें कांटेक्ट करे आप हमारे पास सभी तरह के सब्जी के बीज उपलब्ध है आप हर तरह के बीज के लिए संपर्क कर सकते है 

+91 - 8102640937 

भिंडी की खेती करके लाखो पैसे कमाए - पूरी जानकारी भिंडी की खेती करके लाखो पैसे कमाए - पूरी जानकारी Reviewed by israfil on January 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.