meta content='alam' name='keywords'/>

(cucumber ) खीरा की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज भण्डार

खीरे की खेती कैसे करे पूरी जानकरी ?

cucumber-ki-kheti-kaise-kare

क्या आप भी खीरा की खेती करके लाखो कमाने की सोच रहे है तो बहुत अच्छा सोच रहे है आप अगर अच्छी तरीके से खीरे की खेती करते है तो आप बहुत ही आसानी से लाखो कमा सकते है इसके लिए हमें कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है जैसे की है हम खीरे की खेती कब करे इसका सही समय कब से कब तक होता है इसके अलावा कौन सी प्रजाति का बीज बोये

खीरे की खेती करके लाखो कमाए ?

खेती में अच्छा पैसा वही कमा पाते है जो अच्छी क्वालिटी के बीज की बुवाई करते है कई बार ऐसा होता है की खेती में सब कुछ सही  समय पर किया जाता है लेकिन बीज अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है उसमे किसानो को  काफी नुकशान हो जाता है क्यूंकि उसमे फल नहीं आते है अगर हम अच्छी क्वालिटी का बीज की बुवाई करते है तो उसमे अच्छे फल आएंगे और हम अच्छे पैसे कमा सकते है 
अच्छी बीज की जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है

cucumber की खेती कौन से महीने में की जाती है ?

खीरे की खेती जनवरी से लेकर मार्च तक की जाती है और जून से जुलाई के महीने में की जाती है जून और जुलाई के महीने में की जाने वाली बुवाई को बरसाती भी कहते है
खीरे की खेती बलुई दोमट और दोमट मिटटी  में अच्छी तरीके से की जा  सकती है खीरे में सिचाई का भी बहुत ध्यान रखना जरुरी होता है समय समय पर सिचाई और किट लगने वाले दवा का स्प्रे बहुत जरुरी होता है बहुत बार किसानो को एक समस्या  आती है फूल लगते है और गीर जाते है इसके लिए जरुरी होता है की फूल को गिरने से रोकना उसके लिए भी दवा का स्प्रै बहुत जरुरी होता है
खीरे की खेती में सड़े हुवे गोबर का इस्तेमाल करे और (DAP) और MOP  और नाइट्रोजन का भी इस्तेमाल बहुत जरुरी है  सड़े हुवे गोबर DAP, MOP, यूरिया खेत को त्यार करते वक़्त डाले
बुवाई के 20 से 25  बाद  मेग्नेशियम एक्शन 505 को मिला कर उसका घोल बनाये और फसल पर छिड़काव करे हर 15 से 20 दिन बाद ये छिड़काव जरुरी होता है  मेग्नेशियम से ज्यादा फूल आएंगे और एक्शन 505 आपके फसल पर कीड़े नहीं बैठने देता है अगर आप ऐसा करते है तो आप अच्छी फसल की उम्मीद कर सकते है बुवाई के 30 दिन बाद पौधे बढ़ने लगते है इसलिए खेत से हमेशा खर परतवार निकालते रहना चाहिए
बीज के बुवाई के 60 दिन बाद फल आने लगते है नरम अवस्था में उसको तोड़ कर बाजार में बेचते है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है
अगर आके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है या आप हमें कॉल कर सकते है
आप हमसे अच्छी क्वालिटी के बीज के लिए संपर्क कर सकते है या आप शॉप के विजिट कर सकते है
शॉप एड्रेस

husen khad beej bhandar
sankhe bazar gopalganj bihar 841438
mob +91-8102640937

(cucumber ) खीरा की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज भण्डार (cucumber ) खीरा की खेती कैसे करे पूरी जानकारी - हुसैन खाद बीज  भण्डार Reviewed by israfil on December 23, 2017 Rating: 5

2 comments:

  1. Kheere ki phasal me Kharpatbaar ko rokne k liye kisi prakaar ki rasaayan ka naam bataye..jis se kheere ki phasal par nuksaan na ho..saath me uski vidhi ko bhi bataye.

    ReplyDelete
  2. Sir mere khire ke podha ughte hi khatem ho ja rahe h please koi jankari bataiye

    ReplyDelete

Powered by Blogger.