meta content='alam' name='keywords'/>

POTASSIUM DEFICIENCY IN PLANTS - पोटैशियम की कमी पूरी जानकारी हिंदी में



potassium ki kami se hone wale rog ?

जब भी हमारे पौधे में कोई भी बीमारी आती है या हमारी पौधे के पत्ते पिले होने लगते है अगर हम उसे किसी को भी दिखाते है तो वो कहते है DAP का इस्तेमाल करो या कोई कहता है नाइट्रोजन का इस्तेमाल करो कोई कहता है आपने बहुत ही ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर दिया है इसलिए आपके पौधे में ये बीमारी आई है लेकिन हमें उस बीमारी की सही पहचान नहीं होने के कारण हम अपने पौधे को गलत उपचार करके और भी ज्यादा ख़राब कर देते है
पौधे के पत्तियों के पिले होने के कारण बहुत होते है मैं आपको बता रहा हूँ की अगर आपके पौधे में पोटैशियम potassium की कमी हो जाएगी तो आप कैसे पहचान सकते है की आपके पौधे को पोटैशियम की कमी हुई है सबसे पहले हम जान लेते है की potassium होता क्या है और POTASSIUM DEFICIENCY क्यूँ होती है 
पोटैशियम अच्छी पैदावार के लिए बहुत ही उपयोगी होता है प्लांट को अच्छी growth के लिए के लिए बहुत ही बड़ा रोल होता है पोटैशियम का पहला काम होता है inzyme activation करना ये एंजाइम को एक्टिवटे करने के लिए बूस्टर के जैसा काम करता है पोटैशियम की अगर हम फायदे की बात करे तो ये टोटल 60 तरह के enzyme को तैयार करने में बहुत ही मदद करता है जो की हमारे प्लांट को ग्रोथ करने में बहुत ही जरुरी होते है 

अगर हम इसके दूसरे काम की बात करे तो इसका काम होता है stomatal activity प्लांट potassium पे ही निर्भर करते है अपने stomates  को खोलने और बंद करने के लिए 
stomatal activity क्या होता है  इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेते है ताकि आप अच्छे से समझ सके अगर आपको आसान भाषा में समझाऊ तो पौधे हवा से curbondioxde लेते है और oxygen का अरदानपरदान करते है जैसा की हम सब जानते है तो ये सारे के सारे चीज ये stomates करते है और इसमें अहम् रोल होता है पोटैशियम का अगर plants के stomates अच्छे से काम करेंगे तो photosynthesis करने में आसानी होगी और हमारे पौधे को ठंढा भी रखेगा और इसके वजह से पौधे को खाना बनाने की जो प्रक्रिया होती है उसमे कोई परेशानी नहीं होगी 
बहुत बार ज्यादा गर्मी के वजह से soil बहुत जल्दी सुख जाते है और हमें उसके वजह से overwatering करना पड जाता है और overwatering के वजह से हमारे पत्ते पिले होने लगते है अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप पोटैशियम का इस्तेमाल करके अच्छा लाभ पा सकते है ये पौधे को ठंडा रखने में बहुत अच्छा मदद करता है अगर हमारे प्लांट्स में पोटैशियम की कमी होती है तो हमारे पौधे गर्मी में जल्दी मुरझा जाते है अगर आपको लगता है आपके आपके soil में पानी है लेकिन पौधे मुरझा रहे है या पत्ते मुरझा रहे है तो आप समझ ले की आपके पौधे में पोटैशियम की कमी है अगर हम गर्मी की बात करे तो गर्मी में इसका बहुत ही जरुरी होता है हमारे पौधे के लिए 
  • ये हमें छोटे छोटे बीमारियों से बचता है 
  • ये हमें गर्मी से बचाता है 
  • ये हमें सूखे से भी बचाता है 
मैं आपको इसका डेमो क तौर पे कुछ फोटो भी दिखा रहा अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप इसका उपचार कर सकते है
अगर आपके साथ भी ऐसे ही हो रहा है तो आप इस फोटो में देखकर पहचान सकते है और इसका उपचार कर सकते है


अगर आपका कोई भी सवाल है या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताये अगर आप किसी खास जानकारी चाहते है तो हमें बता सकते है या हमें कांटेक्ट भी कर सकते है
Husen khad beej bhandar 
husen market,sankhe bajar,gopalganj,bihar,india 841438
mobile number +91-8102640937

read this also 
नोट :- हमारे यहाँ हर प्रकार के vegetable सीड्स मिलते है आप किसी भी प्रकार के सेड्स के लिए हमसे संपर्क कर सकते है एक बार try जरूर करे 
POTASSIUM DEFICIENCY IN PLANTS - पोटैशियम की कमी पूरी जानकारी हिंदी में POTASSIUM DEFICIENCY IN PLANTS - पोटैशियम की कमी पूरी जानकारी हिंदी में Reviewed by israfil on October 26, 2017 Rating: 5

3 comments:

  1. Khira ka plant fruit dene laga hai.kya potash or gobar khad mix karke plant ko de sakte hai?

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने,, धन्यवाद

    ReplyDelete

Powered by Blogger.