meta content='alam' name='keywords'/>

kheti kaise kare - खेती कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी

kheti-kaise-kare-puri-jankari-hindi

खेती कैसे करे – खेती करके आप कितने पैसे कम सकते है ?

खेती में सफल हुवे किसानो से अगर आप पूछते है की खेती कैसे करे और आप खेती करना चाहते है तो वो आपको कहेंगे खेती से अच्छा काम और कोई नहीं लेकिन अगर आप खेती करके पैसा कमाने की सोच रहे है तो आपके मन में एक सवाल होगा की खेती करके आप कितना पैसा कमा सकते है और सोचना भी चाहिए आखिर सभी लोग पैसे के लिए ही तो काम कर रहे है कोई भी फ्री में कोई काम नहीं करता है अगर आपके पास अच्छा खेत है और आप खेती करने के लिए सोच रहे है तो आपको सबसे पहले कुछ खेती के बारे में सीखना होगा की खेती कैसे करते है और आपकी खेती जिस जगह पे है वहां पे आप किस तरह की खेती कर सकते है अगर हम मान के चलते है की हमने गेहू की खेती करना चाहते है तो हमें सबसे पहले पता करना होगा की हम जहा पे खेती करना चाहते है उसमे सिचाई का कितना खर्चा आएगा और बीज का खर्चा कितना आएगा खाद का कितना पैसा होगा जुताई का कितना पैसा लगेगा वैगेरह वगैरह सब कुछ का हिसाब पहले ही लगाना होगा और उसकी उपज कितनी होगी ये सब जानकारी अगर आप नहीं रख पाते है तो आपको हो सकता है नुकशान का भी सामना करना पड़े 

खेती बड़ी के बारे में सुझाव ?

मैं आपको सुझाव दूंगा की आप खेती की सुरुवात छोटे से करे मान लीजिये आपके पास 1 एकड खेत है तो आप उसमे से आधा करे या आधा से भी कम ताकि आपको सही से पता चले की आप उसमे कितना पैसा कमा पाए है या नुकसान हुवा है अगर आप सफल होते है तो आप बड़ी मात्र में खेती करे आप खेती बड़ी की अच्छी सुझाव के लिए कृषि या फिर फ़ोन करके भी बात कर सकते है 
अगर आप छोटे किसान है और आप पैसे कमाने के लिए सोच रहे है तो आप बहुत ही आसानी से कमा  सकते है वैसे आप अगर सब्जी की खेती करते है तो सब्जी में भी अच्छे पैसे मिल जाते है मैं आपको खेती के बारे में कुछ टिप्स देना चाहूँगा 
टिप्स १-  खेती के लिए अच्छे बीज का चुनाव बहुत ही जरुरी होता है बीज का चुनाव के लिए आपको अच्छी कंपनी का बीज ही चुनाव करना चाहिए क्यूंकि बहुत सारे आइसे बीज होते है जिसके पौधे बहुत ही बड़े होते है लेकिन फल बहुत ही कम आते है लेकिन हमारे खाद और सिचाई का खर्चा भी उतना ही लग जाता है और हमें नुकसान होने लगते है इसलिए हमेशा भरेशेमंद दुकान से अच्छे बीज की बुवाई करे अगर आप अच्छे बीज का चुनाव करते है तो उसके पौधे छोटे होते है लेकिन उसमे फल ज्यादा आते है और उससे हमें काफी फायेदा होता है 
टिप्स 2 - अगर आप खेती कर रहे है तो फसल से कभी भी लापरवाही न करे क्यूंकि फसल को सही समय पर सिचाई और खाद नहीं दिया जाता है तो खेत के सारे फसल बर्बाद हो जाते है उसमे बहुत सारी बिमारिय लग जाती है और बाद में कितना भी दावा का छिडकाव से वो जल्दी अच्छे नहीं होते इसलिए समय पर उसकी खाद और और सिचाई खरपतवार का ख्याल रहे 
टिप्स 3 –  खेत में ज्यादा पानी न लगाये आपकी फसल को जितनी सिचाई की जरुरत हो उतना ही सिचाई करे और उतना ही खाद डाले बहुत सारे फसल सिर्फ इसलिए ख़राब हो जाते है जिसमे बहुत सिचाई और दवा का प्रयोग होता है फसल में बीमारी आती है या आने वाली है तभी दवा का इस्तेमाल करे जैसे इन्सान को जरुरत से ज्यादा खाना खाने से तबियत ख़राब हो जाती है वैसे ही फसल में अगर ज्यादा खाद और पानी देने पे फसल भी ख़राब हो जाते है जितनी जरुरी चीजे है उतनी ही करे 
टिप्स 4 – खेती करना बहुत आसान काम नहीं है इसमें कभी कभी बहुत घाटा भी होता है लेकिन अच्छा पैसा वही कमा  सीजन से पहले सब्जी ऊगा ले बाजार में जिसकी सब्जी सबसे पहले आती है तब उसका कीमत अच्छा होता है लेकिन अगर सभी लोगो के सब्जी बाजार  आते है तो उसकी कीमत घट जाती है सबसे जरुरी है समय से थोड़ा पहले बुवाई करे ताकी आपकी फसल अच्छी कीमत में बिक सके
बहुत बार समय से पहले बुवाई करने पर हमारी बीज अंकुरित नहीं हो पाती है उसके लिए हमें थोड़ी जानकारी लेनी चाहिए की हमारी बीज हम समय से पहले कैसे अंकुरित कर सकते है 
 अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमें कांटेक्ट करे या हमें कमेंट बॉक्स में बताये या आप हमें whatsapp पर भी मेसेज कर सकते है 
husen khad beej bhandar 
kawahi road sankhe bajar gopalganj bihar 
pro. israfil alam 
whatsapp +91-8102640937

kheti kaise kare - खेती कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी kheti kaise kare - खेती कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी Reviewed by israfil on October 21, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.